
बोलो जय कारा बोल मेरे श्री गुरु महाराज की जय। 🙏🙏🌹💐🌹
सभी गुरुमुखों से निवेदन है की प्रतिदिन सत्संग सुनने का नियम बनाएं ,हमारे पांच नियमों में सत्संग सुनने का भी नियम है ,सत्संग सुनने से हमारे विकार दूर होते हैं ,हम गुरु महाराज जी चरणों के नजदीक पहुंचते हैं।
संजीव सर ने बहुत मेहनत से हमारे लिए ये सत्संग तैयार किए हैं,कृपया खुद भी इसका फायदा उठाएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को फॉरवर्ड करें।
Satguru is my Doctor👨⚕️🙌🏻
Time: 31:12
🌺Topic 🌷मेरा वैद्य गुरु गोविंदा,काटे जम के फंदा🙇♀️🙏🏻🌷
🌷सर्व दुखां की औखद नाम🌷
मेरे सतगुरु के चरणों में 68 तीरथों का वास है,तो जैसे गंगाजल या और पावन तीर्थों के स्नान से लोगों को शारीरिक रोगों से मुक्ति मिलती है,मेरे तो 68 तीरथ मेरे साई के चरणों में हैं,इसलिए अपने माथे को गुरु महाराज के पावन मुकद्दस श्री चरण कमलों में टिकाते हुए नाम जाप करते हुए पूरे प्रेम भाव से 68 तीर्थों का स्नान करना है🙇♀️🙇♀️🙇♀️🙏🏻🌷
बोलो जयकारा बोल मेरे श्री गुरु महाराज की जय* 🙇♀️🙇♀️🙏🏻🙏🏻
प्रेम सहित जय सचिदानंद जी
धन्यवाद🙏🙏🌹
इसी तरह के प्रेम भक्ति के वीडियो के लिए गुरु भक्ति, सत्संग, मैडिटेशन, ध्यान योग, सतगुरु जी की लीलाओं पर आधारित हमारा भक्ति चैनल subscribe कर लीजिए🙏🏻