
बोलो जय कारा बोल मेरे श्री गुरु महाराज की जय। 🙏🙏🌹💐🌹
यह एक गाइडेड मेडिटेशन है जिसके द्वारा आप अपने श्री सदगुरुदेव भगवान जी का स्वरूप अपने हृदय में उतार सकते हैं। कृपया खुद भी इसका फायदा उठाएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को फॉरवर्ड करें।
“”गुरुमुख तो हारा भला, जीतन दे संसार। हारा तो हरी सो मिले, जीता जाम के द्वार।।”“
“एक सच्चा गुरुमुख इस बात से खुश रहता है कि उसने कुछ भी नहीं जीता है और सांसारिक दृष्टिकोण से वह हारा हुआ है,,किंतु संसार से हार कर भी उसे प्रभु का प्रेम प्राप्त हो जाए तो उसे संसार की हार से कोई दुख नहीं होता,वो सदा आनंद में रहता है”!
एक सच्चे गुरुमुख की अपने सतगुरु के चरणों में प्रेम भरी विनती हे मेरे सतगुरु,मेरे परमात्मा,हे मेरे प्राणों के आधार प्रभु जी🙇♀️🙇♀️🙏🏻🙏🏻
आपके चरणों में प्रार्थना है की मेरे भीतर भी वही गुण समा जाएं जो आपके भीतर विद्यमान हैं,जो की भी मुझे देखे उसे मेरे भीतर मेरे सतगुरु की झलक दिखाई दे,जैसे मेरे प्रभु प्रेम की साकार मूरत हैं,मेरे हृदय में भी सबके लिए प्रेम हो ,किसी से कुछ पाने की इच्छा के बिना में सभी से प्रेम करूं,मेरे हृदय में कुटिलता,चालाकी जैसे दुर्गुण न रहें , मैं तो बस अपने प्रियतम प्यारे प्रभु की तरह निस्वार्थ प्रेम से सबकी सेवा में रत रहूं, और एक दिन प्रभु के इन्हीं गुणों के साथ अपने प्यारे प्रभु में ही सदा के लिए लीन हो जाऊ!
Topic: SATGUN CHINTAN
Time:26:45
इस प्यारे ध्यान-सत्संग का अनुभव स्वयं करियेगा।
प्रेम सहित जय सचिदानंद जी
धन्यवाद🙏🙏🌹
इसी तरह के प्रेम भक्ति के वीडियो के लिए गुरु भक्ति, सत्संग, मैडिटेशन, ध्यान योग, सतगुरु जी की लीलाओं पर आधारित हमारा भक्ति चैनल subscribe कर लीजिए!