
बोलो जय कारा बोल मेरे श्री गुरु महाराज की जय। 🙏🙏🌹💐🌹
सभी गुरुमुखों से निवेदन है की प्रतिदिन सत्संग सुनने का नियम बनाएं ,हमारे पांच नियमों में सत्संग सुनने का भी नियम है।
संजीव सर ने बहुत मेहनत से हमारे लिए ये सत्संग तैयार किए हैं,कृपया खुद भी इसका फायदा उठाएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को फॉरवर्ड करें।
🌷DHYAN SADHAN -2🌷
Time: 29:33
🧘♀️🧘🏻♂️🧘♀️🧘🏻♂️🧘♀️🧘🏻♂️
🌷हर स्वांस में सिमरन🌷। 👏🏻👏🏻👏🏻🙏🏻🙏🏻🧘♀️🧘♀️🧘♀️🧘♀️🌷🌷🌷🌷
सेवक मन की मति को त्यागे,
गुरु की मति में रहे अनुरागे
हम सबको नित्य प्रति दो घंटों का सिमरन करना चाहिए।
क्या हम सब करते हैं?
हमारा अलास्य,निद्रा और प्रमाद ये ऐसे शत्रु हैं जो हमारे भजन सिमरन में बाधक होते हैं ।
श्री गुरु महाराज जी फरमाते हैं की यदि हम एक दिन सिमरन नही करते तो हम अपनी भक्ति में 40दिन पीछे हो जाते हैं ,तो आप विचार करें की हम अभी कितने पीछे हैं और क्या हम इस जीवन पार हो पाएंगे ,क्या हम अपने सतगुरु की प्रसन्नता प्राप्त होगी?
अतः गुरुमुखों आज से अपने सिमरन का समय निश्चित करें,आज जो समय बीत गया वो वापिस नही आयेगा,और हमें पछताना ही पड़ेगा!
🙇♀️🙇♀️🙇♀️🌷🌹🌷🌹🌷🌹🧘🏻♂️🧘🏻♂️🧘🏻♂️
🌹🧘🏻♂️🧘♀️🧘♀️🌹🌹🌹🌹
बोलो जयकारा बोल मेरे श्री गुरु महाराज की जय* 🙇♀️🙇♀️🙏🏻🙏🏻
प्रेम सहित जय सचिदानंद जी
धन्यवाद🙏🙏🌹
इसी तरह के प्रेम भक्ति के वीडियो के लिए गुरु भक्ति, सत्संग, मैडिटेशन, ध्यान योग, सतगुरु जी की लीलाओं पर आधारित हमारा भक्ति चैनल subscribe कर लीजिए!