
बोलो जय कारा बोल मेरे श्री गुरु महाराज की जय। 🙏🙏🌹💐🌹
यह एक गाइडेड मेडिटेशन है जिसके द्वारा आप अपने श्री सदगुरुदेव भगवान जी का स्वरूप अपने हृदय में उतार सकते हैं। कृपया खुद भी इसका फायदा उठाएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को फॉरवर्ड करें।
File: [AHANAKAAR KI TALAASH]
Time: 32:15
अहंकार की अंतर में तलाश
🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹
आज अपने भीतर अहंकार की खोज करते हैं!🙏🏻🙏🏻🌹🌹
“अहंकार यानी मैं ही सर्वश्रेष्ठ हूं,दूसरा कोई नहीं”
✨✨✨✨✨✨✨✨✨
इसकी खोज आज अपने ही भीतर करना है किन्तु जब अपने भीतर झांका तो पाया अंदर तो केवल अंधकार है ,जो मुझे परम शांति और आनंद देता है ,भीतर तो केवल खालीपन है,यहां तो मुझे मेरा घर ,गाड़ी ,बंगला कुछ भी नहीं दिख रहा जिसका मुझे अहंकार है , यहां न तो मेरा नाम है न मेरी कोई पहचान है ,यहां तो केवल शून्यता है ,आनंद है जो सभी जीवों में समान रूप से विद्यमान है ,यहां तो पूर्णता है जिसका मैं अंश हूं!
तब वो सब कहां है जिसका मुझे अहंकार है ? उस अहंकार रूपी विशाल वृक्ष का बीज कहां बोया है जिसके कारण पूरी दुनिया में मुझे अपने से बेहतर कोई नजर ही नहीं आता ?
इस प्यारे ध्यान-सत्संग का अनुभव स्वयं करियेगा।
प्रेम सहित जय सचिदानंद जी
धन्यवाद🙏🙏🌹
इसी तरह के प्रेम भक्ति के वीडियो के लिए गुरु भक्ति, सत्संग, मैडिटेशन, ध्यान योग, सतगुरु जी की लीलाओं पर आधारित हमारा भक्ति चैनल subscribe कर लीजिए