
⭐💫आज का सत्संग💫⭐
बोलो जय कारा बोल मेरे श्री गुरु महाराज की जय। 🙏🙏🌹💐🌹
एक गुरुमुख वही है जो अपने सतगुरु के चरणों में मन ,वचन ,और कर्मों से अटल बना रहे🙇♀️🙇♀️
यह एक गाइडेड मेडिटेशन है जिसके द्वारा आप अपने श्री सदगुरुदेव भगवान जी का स्वरूप अपने हृदय में उतार सकते हैं। कृपया खुद भी इसका फायदा उठाएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को फॉरवर्ड करें।🙏🏻🙏🏻🌹🌹
गुरुमुखों एक गुरुमुख के लिए सबसे बड़ा आभूषण उसका शुद्ध चरित्र है। विकार मनुष्य को नीचे गिराते हैं और आत्मा को अस्थिर कर देते हैं। इसलिए गुरुमुख को हर समय जागरूक रहकर विकारों से बचना चाहिए।🙏🏻🌹
हमें अपने प्यारे प्रियतम प्रभु,अपने सच्चे सतगुरु की शरण में रहकर, उनका नाम और उपदेश हृदय में बसाकर ही मन को नियंत्रित करने का प्रयास करना चाहिए!🙏🏻🌹
जब ध्यान सतगुरु पर टिकता है, तब विकारों की शक्ति स्वयं समाप्त हो जाती है और जीवन में शांति, प्रेम और आनंद भर जाता है।🙏🏻🌹
बोलो जयकारा बोल मेरे श्री गुरु महाराज की जय🙇♀️🙇♀️🙇♀️🙏🏻🙏🏻🌹🌹🌹
इस प्यारे ध्यान-सत्संग का अनुभव स्वयं करियेगा।
प्रेम सहित जय सचिदानंद जी
धन्यवाद🙏🙏🌹
इसी तरह के प्रेम भक्ति के वीडियो के लिए गुरु भक्ति, सत्संग, मैडिटेशन, ध्यान योग, सतगुरु जी की लीलाओं पर आधारित हमारा भक्ति चैनल subscribe कर लीजिए!