
Free Meditation
🔷 आप सभी से विन्रम निवेदन हैं कि वर्तमान समय में आने वाले भयंकर विनाशकाल को दृष्टिगत रखते हुए आप सभी को शारीरिक,मानसिक,आर्थिक और आध्यात्मिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु नियमित मेडिटेशन में ओम श्री परमहंसाय नम: महामंत्र का जाप करने हेतु दिया गया हैं।
🙏🙏🌷🌷🙏🙏
🔷 इस जाप से विद्यार्थियों,गृहणियों,व्यापारियों, साधकों तथा अनेक प्रकार के लोगों को मानसिक,शारीरिक,आर्थिक और आध्यात्मिक लाभ निरंतर मिल रहा हैं।🙏🙏🌷🌷
यह जाप आप उठते बैठते,खाते पीते,चलते फिरते किसी भी अवस्था में किया जा सकता हैं।आपके सहयोग हेतु हमारे यहां से प्रतिदिन सुबह, शाम,रात्रि को यह जाप विभिन्न प्रकार के शक्तिशाली संकल्पों की ऊर्जा के साथ करवाया जाता हैं जिससे आपका जीवन इस भयंकर विनाशकाल के समय भी आनंदमय बना रहे और शरीर,मन और आत्मा में सदा संतुलन बना रहे।।
🙏🙏🌷🌷
🔷 ब्रह्म मूहर्त एवं रात्रि काल का जाप विशेष फलदायक होता हैं जिसमें सुबह जागरण के साथ शुभ संकल्पों से सारा दिन सभी प्रकार के लाभों से भरपूर रहता हैं एवं रात्रि के समय शक्तिशाली संकल्पों के साथ जाप करने से संपूर्ण रात्रि(सोते समय भी) में हमारा अवचेतन मन जाप द्वारा ब्रह्मांड की दिव्यता और समृद्धि को आकर्षित करता हैं जिससे जीवन की सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान मिलने लगता हैं और हमारी आध्यात्मिक उन्नति भी होती हैं।।🙏🙏🌷🌷
🔷 हमारे चारों ओर दिव्य आभामंडल विकसित होता हैं जिससे संपर्क में आने वाला हर व्यक्ति हमारी सकारात्मक ऊर्जा से प्रभावित हो जाता हैं।।🙏🙏🌷🌷
🔷 अत: आप सभी अपने सर्वांगीण(चहुमुखी)विकास के लिए नियत समय पर प्रतिदिन Google meet पर होने वाले मेडिटेशन session में सम्मिलित होने का पूरा प्रयास करें।।🙏🙏🌷🌷
🔷 याद रखें अवसर बार बार नहीं आता हैं,आपने जहां भी जो भी प्रार्थना की हैं ,ये अवसर उन्हीं प्रार्थनाओं का परिणाम हैं जो परमात्मा ने आपको अपना मानकर उपलब्ध करवाया हैं।।
🙏🙏🌷🌷🙏🙏
🔷(1) अमृतवेला(ब्रह्म मुहूर्त)मेडिटेशन
सुबह प्रतिदिन
Morning Meditation
3:30AM-5:30AM
🔷(2) संध्याकाल मेडिटेशन प्रतिदिन Evening Meditation
5:00PM-6:00PM
🔷(3) रात्रिकाल मेडिटेशन प्रतिदिन
Night Meditation
🔹Satsang(सत्संग) Daily 9:15PM – 9:30PM
🔹 Saadhna Powerful Jaap Daily 9:30 PM – 10:30 PM
🌹🌹🌹🌹
हर रोज, इसी समय यही लिंक रहेगा।
🔹 यह क्लास बिल्कुल फ्री है।
🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹
Google Meet joining info
Video call link:
https://meet.google.com/esm-tqim-sjv
🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹
🙏🏻🌷🌹🙏🕉️