
बोलो जय कारा बोल मेरे श्री गुरु महाराज की जय। 🙏🙏🌹💐🌹
यह एक गाइडेड मेडिटेशन है जिसके द्वारा आप अपने श्री सदगुरुदेव भगवान जी का स्वरूप अपने हृदय में उतार सकते हैं। कृपया खुद भी इसका फायदा उठाएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को फॉरवर्ड करें।
File: Darshan Dhyan
Time;29:37
“ऐसे गुरु पर बल बल जाइए
आप मुक्त मोहे तारे ” 🙇♀️🙇♀️🙇♀️
हमारे सतगुरु जी स्वयं मुक्त है और हमारे कल्याण के लिए मनुष्य रूप धारण किया है!
धरती पर अवतार तो बहुत हुए है किंतु सतगुरु का रूप कुछ अनूठा ही है,उनकी मुस्कान,और उनकी आँखें जैसे अभी बोल उठेंगी,हे दाता आपके इस प्रेममई रूप को मेरा नमस्कार है🙇♀️🙇♀️🙇♀️
हे मेरे प्रियतम सतगुरु मुझे भी आपके पावन मूरत के दर्शन करने है और इस छवि को अंतर में स्थिर करना है,इन नैनों से प्रभु के दिव्य रूप को देखना भी है और स्मरण भी रखना है कि वो परमपुरुष परमात्मा सतगुरु के रूप में अवतरित हुए हैं!
उनके पावन दर्शन करने का एक अद्भुत रस मिलता है ,जैसे गूंगे को मिठाई खिलाई जाए तो वो उसका स्वाद बताने में असमर्थ होगा उसी प्रकार हे प्रभु तेरे दर्शनों के रस का स्वाद भी बयान नहीं किया जा सकता,वो शब्द ही नहीं जो तेरे रूप को बयान कर सकें!
हे सतगुरु इन्हीं दर्शनों को हृदय में बसाकर कितने ही जीवों का कल्याण हो गया,मुझे भी तुझे जी भरकर देखना है और तेरे चरणों में प्रार्थना है कि इन आंखों को भी तेरे दर्शनों का रस मिल सके और इस तुच्छ जीव का कल्याण हो सके !🙇♀️🙇♀️🙇♀️🙇♀️
इस प्यारे ध्यान-सत्संग का अनुभव स्वयं करियेगा।
प्रेम सहित जय सचिदानंद जी
धन्यवाद🙏🙏🌹
इसी तरह के प्रेम भक्ति के वीडियो के लिए गुरु भक्ति, सत्संग, मैडिटेशन, ध्यान योग, सतगुरु जी की लीलाओं पर आधारित हमारा भक्ति चैनल subscribe कर लीजिए!