
बोलो जय कारा बोल मेरे श्री गुरु महाराज की जय। 🙏🙏🌹💐🌹
सभी गुरुमुखों से निवेदन है की प्रतिदिन सत्संग सुनने का नियम बनाएं ,हमारे पांच नियमों में सत्संग सुनने का भी नियम है।
संजीव सर ने बहुत मेहनत से हमारे लिए ये सत्संग तैयार किए हैं,कृपया खुद भी इसका फायदा उठाएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को फॉरवर्ड करें।
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
🌷DARSHANO KI PYAS 🌷
Time: 29:44
🧘♀️🧘🏻♂️🧘♀️🧘🏻♂️
🧘♀️🧘🏻♂️
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
दर्शनों की प्यास भी प्यारे प्रभु को कृपा से मिलती है
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
दर्शनों की प्यास
हे सतगुरु आपके बिना ये मेरा जीवन अमावस की काली रात की तरह है , हे प्रभु मेरा आधा जीवन तो आपके बिना ही गुजर गया ,जब आपसे मेरा मिलाप भी हुआ तो आपके दर्शनों की तड़प हमेशा बनी रहती है ,मेरे सवाल का जवाब दो प्रभु कब आओगे ?प्रभु बहुतों से सुना आपने दर्शन दिए ,उनको लाड किया ,प्रभु मुझसे क्या गुनाह हो गया ,आपको मेरी याद नही आती ,प्रभु आपकी कृपा से ही हृदय में दर्शनों की प्यास जागती है पर प्रभु ये प्यास बुझेगी कब ?प्रभु बताओ तो मुझे एक बार कब आओगे?
हे मेरे सतगुरु,मेरे प्राणाधार आपके दर्शनों से अनमोल दात पूरे ब्रह्मांड में नही है।
मैं द्वार पर खड़ी आपकी बाट जोह रही हूं ,कब आओगे तुम,मन में तड़प है ,कलेजे में हुक उठती है ,मेरे इस सवाल का जवाब दो प्रभु कब आओगे?🙇♀️🙇♀️🙇♀️🙇♀️🙇♀️
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
🙇♀️🙇♀️🙇♀️🌷🌹🌷🌹🌷🌹🧘🏻♂️🧘🏻♂️🧘🏻♂️
🌹🧘🏻♂️🧘♀️🧘♀️🌹🌹🌹🌹
बोलो जयकारा बोल मेरे श्री गुरु महाराज की जय* 🙇♀️🙇♀️🙏🏻🙏🏻
प्रेम सहित जय सचिदानंद जी
धन्यवाद🙏🙏🌹
इसी तरह के प्रेम भक्ति के वीडियो के लिए गुरु भक्ति, सत्संग, मैडिटेशन, ध्यान योग, सतगुरु जी की लीलाओं पर आधारित हमारा भक्ति चैनल subscribe कर लीजिए🙏🏻