
[Surti Yatra]
बोलो जय कारा बोल मेरे श्री गुरु महाराज की जय। 🙏🙏🌹💐🌹
यह एक गाइडेड मेडिटेशन है जिसके द्वारा आप अपने श्री सदगुरुदेव भगवान जी का स्वरूप अपने हृदय में उतार सकते हैं। कृपया खुद भी इसका फायदा उठाएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को फॉरवर्ड करें।
“”Surti Yatra””
Time: 38;01
जिस तरह डाकुओं से बचने के लिए किसी ऊंचे स्थान पर पहुंचकर अपनी रक्षा की जाती है, उसी प्रकार सुरती को काम, क्रोध,मोह,लाभ,अहंकार,और मन जैसे डाकुओं से बचने के लिए लगातार भजन अभ्यास करके सुरती को ब्रह्माण्ड देश तक पहुंचाया जा सकता है ।🙇♀️🌷🌹🪷🌹🪷🌹🪷🌹🪷
जिस तरह ऊंचे स्थान में चढ़ने के लिए सीढ़ी की जरूरत पड़ती है उसी प्रकार भजन अभ्यास से सुरती को ब्रह्माण्ड देश पहुंचाया जा सकता है।🌷🌷🌷
“सतगुरु की कृपा और उनके बनाए नियमों का पालन करके ही जीवात्मा सत्यलोक तक पहुंच सकती है।”🙇♀️🙇♀️🙇♀️🪷🌹🪷🌹🪷🌹🪷🌹
इस प्यारे ध्यान-सत्संग का अनुभव स्वयं करियेगा।
प्रेम सहित जय सचिदानंद जी
धन्यवाद🙏🙏🌹
इसी तरह के प्रेम भक्ति के वीडियो के लिए गुरु भक्ति, सत्संग, मैडिटेशन, ध्यान योग, सतगुरु जी की लीलाओं पर आधारित हमारा भक्ति चैनल subscribe कर लीजिए!