
बोलो जय कारा बोल मेरे श्री गुरु महाराज की जय। 🙏🙏🌹💐🌹
यह एक गाइडेड मेडिटेशन है जिसके द्वारा आप अपने श्री सदगुरुदेव भगवान जी का स्वरूप अपने हृदय में उतार सकते हैं। कृपया खुद भी इसका फायदा उठाएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को फॉरवर्ड करें।
(DHYAN KE SADHAN)
Time: 23:24
🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷
बोलो जयकारा बोल मेरे श्री गुरु महाराज की जय 🙇♀️🙏🏻
श्री गुरु महाराज जी ने हमें अपने सबसे अनमोल धरोहर अपना पवित्र नाम हम सबको बख्शा है,प्रयास करें की हम गुरु महाराज जी के पवित्र नाम को न भूलें ,अपने प्रत्येक कार्य के साथ साथ नाम निरंतर सांसों में चलता रहे,जिस प्रकार पनिहारन अपने सिर पर पानी से भरी गागर लेकर बातें करती हुई चलती पर लगातार उनका ध्यान अपने सिर पर रखी गागर पर ही रहता है उसी प्रकार हम भी अपने जीवन की तमाम कार्यों में लगे रहें पर हमारा ध्यान निरंतर अपने प्रियतम प्रभु में लगा रहे और सांसें अपने प्रभु का नाम जपती रहें और अंत में अपने प्रभु का नाम सिमरन करते हुए उनके ही चरणों में लीन हो जाएं
बोलो जयकारा बोल मेरे श्री गुरु महाराज की जय 🙇♀️🙇♀️🙏🏻🙏🏻🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷

इस प्यारे ध्यान-सत्संग का अनुभव स्वयं करियेगा।
प्रेम सहित जय सचिदानंद जी
धन्यवाद🙏🙏🌹
इसी तरह के प्रेम भक्ति के वीडियो के लिए गुरु भक्ति, सत्संग, मैडिटेशन, ध्यान योग, सतगुरु जी की लीलाओं पर आधारित हमारा भक्ति चैनल subscribe कर लीजिए