
बोलो जय कारा बोल मेरे श्री गुरु महाराज की जय। 🙏🙏🌹💐🌹
सभी गुरुमुखों से निवेदन है की प्रतिदिन सत्संग सुनने का नियम बनाएं ,हमारे पांच नियमों में सत्संग सुनने का भी नियम हैं।
संजीव सर ने बहुत मेहनत से हमारे लिए ये सत्संग तैयार किए हैं,कृपया खुद भी इसका फायदा उठाएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को फॉरवर्ड करें।
Time: 36:52
🌺संत पलटू दास जी फरमाते हैं की हमारा सिर उल्टा कुआं है,और इस सिर रूपी उल्टे कुएं में हमारी चेतना का दीपक बिना तेल या बिना दीपक के हमेशा जलता रहता है।
किंतु हमें न तो उल्टा कुआं दिखता है और न ही दीपक,अपने भीतर के इस उल्टे कुएं को सिर्फ सतगुरु की कृपा और मार्गदर्शन से ही देखा जा सकता है।
हम अपने श्री गुरु महाराज जी के बताएं नियमो को सच्चे मन से पालन कर ,उनकी कृपा और मार्गदर्शन से अपने भीतर की उस चेतनता के परम प्रकाश के दर्शन कर सकते हैं।
बोलो जयकारा बोल मेरे श्री गुरु महाराज की जय * 🙇♀️🙇♀️🙏🏻🙏🏻
प्रेम सहित जय सचिदानंद जी
धन्यवाद🙏🙏🌹
इसी तरह के प्रेम भक्ति के वीडियो के लिए गुरु भक्ति, सत्संग, मैडिटेशन, ध्यान योग, सतगुरु जी की लीलाओं पर आधारित हमारा भक्ति चैनल subscribe कर लीजिए