
बोलो जय कारा बोल मेरे श्री गुरु महाराज की जय। 🙏🙏🌹💐🌹
सभी गुरुमुखों से निवेदन है की प्रतिदिन सत्संग सुनने का नियम बनाएं ,हमारे पांच नियमों में सत्संग सुनने का भी नियम हैं।
संजीव सर ने बहुत मेहनत से हमारे लिए ये सत्संग तैयार किए हैं,कृपया खुद भी इसका फायदा उठाएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को फॉरवर्ड करें।
🪷PARIPURNA SATGURU🪷
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
Time: 29:45
Topic-“उसका भाणा मीठा लागे”
🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷
परमात्मा के द्वारा,हमारे सतगुरु के द्वारा रची गई श्रृष्टि परिपूर्ण है,इतनी सुंदर श्रृष्टि ये विशाल आकाश , चहचहाते पंछी,सुंदर नदियां ,प्रत्येक जीव पूर्ण है,कुदरत अपना काम पूर्ण व्यवस्थित होकर कर रही है ।🪷🪷🪷🪷
उस परमात्मा ने मुझे बनाया ,मेरी लिए जीवन की सब व्यवस्था की,पर मेरे मन ने उसमे कमियां निकालना शुरू किया,क्या वो परमात्मा जिसने इतनी सुंदर श्रृष्टि की रचना की वो मेरे लिए कुछ कमी रख सकता है?🪷🪷🪷
🌷जरा विचार करें🌷
🌸जो परमात्मा स्वयं पूर्ण हैं वो जो भी बनाएगा पूर्ण ही बनाएगा ,उसने मेरे लिए जो बनाया है, जो रोल मुझे दिया है ,वो रोल मुझे पूर्णता के साथ पूरा करना है🌸।
आज से मेरे सोचने और करने का नजरिया यही होना चाहिए!🙏🏻🌷
👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻
🙇♀️🙇♀️🙇♀️🙇♀️🧘🏻♂️🧘🏻♂️🧘🏻♂️🧘🏻♂️
।बोलो जयकारा बोल मेरे श्री गुरु महाराज की जय 🙇♀️🙇♀️🙏🏻🙏🏻
प्रेम सहित जय सचिदानंद जी
धन्यवाद🙏🙏🌹