
बोलो जय कारा बोल मेरे श्री गुरु महाराज की जय। 🙏🙏🌹💐🌹
सभी गुरुमुखों से निवेदन है की प्रतिदिन सत्संग सुनने का नियम बनाएं ,हमारे पांच नियमों में सत्संग सुनने का भी नियम है।
संजीव सर ने बहुत मेहनत से हमारे लिए ये सत्संग तैयार किए हैं,कृपया खुद भी इसका फायदा उठाएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को फॉरवर्ड करें।
🧘♀️🧘🏻♂️🧘♀️🧘🏻♂️🧘♀️🧘🏻♂️
🪷🪷🪷🪷🪷🪷
जो कछु किया
सो तुम किया
मैं कछु किया नाहीं
कबहुं कही जो मैं किया
तुम ही थे मन माहीं। 👏🏻👏🏻👏🏻🙇♀️🙇♀️🙇♀️🌷🌷🌷
🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷
KARTAPAN SE MUKTI
Time: 31:39
मनुष्य के अंदर हमेशा अहंकार का भाव बना रहता है,उसका अहंकार हमेशा उसके भीतर से हुंकार भरता रहता है की जो किया है वो मैने किया है।
हमारे भीतर मैं और मेरा की भावना ही हमारे सभी दुखों का कारण होती है।
सतगुरु हमें सिखाते हैं की जो करने वाला है वो परमात्मा है ,और जब हम इस भाव से कुछ करते हैं ,की हम कुछ नही करते ,हमारे भीतर इतनी काबिलियत नही की हम कुछ कर सकें,सब करवाने वाले सतगुरु हैं,वो ही हमसे सब करवा रहें हैं,तो हम अपने अहंकार से मुक्त होकर स्वतंत्र भाव से उसी कार्य को अधिक प्रसन्नता से कर पाते हैं ,और मन में खुशी का भाव होता है की जो करवा रहे हैं मेरे प्रभु मुझसे करवा रहे हैं वो ही संभालेंगे ।
आज से अपने सारे कार्य सतगुरु के चरणों में समर्पित करते जाएं और उनसे विनती करते जाएं की हे सतगुरु मेरी सारी कार्यवाही आपके श्री चरणों में समर्पित है ,प्रभु में तो आपके चरणों की धूल हूं,सदा अपने चरणों से लगाए रखना ,जो भी अच्छा बुरा किया सब आपके चरणों में समर्पित है।🌹🌹🌹🌹
🙇♀️🙇♀️🙇♀️🙇♀️
बोलो जयकारा बोल मेरे श्री गुरु महाराज की जय 🙇♀️🙇♀️🙏🏻🙏🏻
प्रेम सहित जय सचिदानंद जी
धन्यवाद🙏🙏🌹