
🪷ॐ श्री परमहंसाय नमः 🪷
🙇♀️🙇♀️🙇♀️🙇♀️🙇♀️
TIME:30:43
मेरे परम आराध्य ,मेरे प्यारे श्री परमहंस गुरुदेव जी का गुरुमंत्र जब दीक्षा के बाद हम जपते हैं तो हमारी स्वांस स्वांस उनके नाम से महकने लगती है ,उनकी प्यारी मूरत हमेशा आंखों के सामने नजर आती रहती है !🙏🏻🙏🏻🌹🙏🏻🌹
गुरु दीक्षा प्राप्त करके ही ऐसा महसूस होता है कि अभी ही मेरा जन्म हुआ है,खुशी के ऐसे बादल हृदय में घुमड़ने लगते है कि पैर जमी पर टिकते ही नहीं!💃💃💃💃
मेरे गुरुदेव के इस नाम को पाकर तन,मन सब झूमने लगता है,ऐसा लगता है कि आज पूरे ब्रह्माण्ड हमें आशीर्वाद दे रहा है!🙌🏻🙌🏻🙌🏻
ये सच भी तो है क्योंकि नाम और नाम देने वाले में कोई अंतर नहीं है,ये तो शब्द रूप में परमात्मा ही स्वयं आकर हमारे मस्तक पर सदा के लिए विराजमान हो जाते हैं!
इस नाम को जपने वाले पर सतगुरु जी अति प्रसन्न होते है,इस शब्द का निरंतर जाप करने से शरीर पवित्र होता है और हम स्वयं अपनी आत्मा में स्थित होने लगते है,मन निर्मल हो जाता है!
इस शब्द को जपने वाले का कभी विनाश नहीं होता!
इस शब्द को जपेगा वो सदा आनंद में रहेगा,और सोचेगा कि मुझे इतनी देर क्यों लगी मेरे गुरु महाराज के चरणों तक पहुंचने में? ये कैसे जीवन था जिसमें मेरे प्रभु का नाम नहीं था?जीवन के इतने दिन मैने अपने गुरु महाराज जी के बगैर कैसे काट दिए, इतना समय तो मैने व्यर्थ ही गवां दिया!
बोलो जयकारा बोल मेरे श्री गुरु महाराज की जय 🙇♀️🙇♀️🙇♀️🙇♀️