
Oplus_16908288
बोलो जय कारा बोल मेरे श्री गुरु महाराज की जय। 🙏🙏🌹💐🌹
यह एक गाइडेड मेडिटेशन है जिसके द्वारा आप अपने श्री सदगुरुदेव भगवान जी का स्वरूप और उनका पवित्र शब्द अपने हृदय में उतार सकते हैं। कृपया खुद भी इसका फायदा उठाएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को फॉरवर्ड करें।
File: निजधाम यात्रा
Time: 32:37
आज के सत्संग में हम जानेंगे की हमारे देह में अलग अलग लोक जैसे पिंडदेश,ब्रह्मांड देश ऐसे विभिन्न लोक हैं ,किंतु हमारी सुरति (आत्मा)सांसारिक मोहजाल में फंसकर अपने निजलोक अपने प्यारे सतगुरु के धाम तक नही पहुंच पाती।आइए हम अपने भीतर एक सच्ची लगन लगाएं अपने प्रियतम प्रभु से मिलने की प्यास जगाएं,और अपने निजधाम पहुंचने का प्रयास करें ।और वो होगा तो केवल अपने प्यारे श्री सतगुरु देव जी की कृपा से ही संभव हो सकता है।
इसलिए हम अपने प्रयास,श्री गुरु महाराज जी द्वारा बताए गए पांच नियम के पालन और श्री गुरु महाराज जी के चरणों में विनती करते हैं की हम उनकी कृपा से अपने निजधाम तक पहुंचे और अपने श्री गुरु महाराज जी की कृपा प्राप्त कर सकें।
बोलो जयकारा बोल मेरे श्री गुरु महाराज की जय🙇♀️🙇♀️🙏🏻🙏🏻🙏🏻🌹🌹🌺🌷🌹🌺
इस प्यारे ध्यान-सत्संग का अनुभव स्वयं करियेगा।
प्रेम सहित जय सचिदानंद जी
धन्यवाद🙏🙏🌹
इसी तरह के प्रेम भक्ति के वीडियो के लिए गुरु भक्ति, सत्संग, मैडिटेशन, ध्यान योग, सतगुरु जी की लीलाओं पर आधारित हमारा भक्ति चैनल subscribe कर लीजिए !