
बोलो जय कारा बोल मेरे श्री गुरु महाराज की जय। 🙏🙏🌹💐🌹
यह एक गाइडेड मेडिटेशन है जिसके द्वारा आप अपने श्री सदगुरुदेव भगवान जी का स्वरूप अपने हृदय में उतार सकते हैं। कृपया खुद भी इसका फायदा उठाएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को फॉरवर्ड करें।
“SATGURU KI SEWA”
Time: 43;05
“”सेवा अपने सतगुरु की भक्ति प्राप्त करने की सीढ़ी होती है”।
🪷जिसे सतगुरु की प्रेम की लगन हो वो सेवा की मांग करे,मानव मात्र की सेवा ही परमात्मा की सेवा है।
🪷*सेवा का अर्थ है कोई भी ऐसा काम जिसमे स्वार्थ न हो,जो भी कार्य निष्काम भाव से किया जाए,जो कार्य *करुणा* और प्रेम के वशीभूत किया जाए वो सेवा है ,वो हमारे प्रियतम प्रभु की प्रसन्नता है।
इस प्यारे ध्यान-सत्संग का अनुभव स्वयं करियेगा।
प्रेम सहित जय सचिदानंद जी
धन्यवाद🙏🙏🌹
इसी तरह के प्रेम भक्ति के वीडियो के लिए गुरु भक्ति, सत्संग, मैडिटेशन, ध्यान योग, सतगुरु जी की लीलाओं पर आधारित हमारा भक्ति चैनल subscribe कर लीजिए!