3 thoughts on “ॐ श्री परमहंसाय नमः मंत्र साधना: स्वाति की जीवन बदलने वाली कहानी

  1. यह मंत्र सच में बहुत चमत्कारिक है, मुझे भी इस मंत्र से हर क्षेत्र में लाभ प्राप्त हो रहा है। मेरी सभी से प्रार्थना है कि इस मंत्र को फैलाइए ताकि सभी को इसका लाभ प्राप्त हो सके।

  2. Jai Sachidanand Ji 🙏🙏🌹🌹
    🌹ॐ श्री परमहंसाय नमः🌹
    वाकई ये बहुत ही शक्तिशाली मंत्र है, मंत्र की शक्ति का जितना भी गुणगान किया जाए उतना ही कम है, अपने व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर ये सब लिख रही हूं। दिव्य ऊर्जा हर पल साथ रहती है।
    बहुत बहुत शुक्रिया जी 🙏🙏🌹🌹

  3. जी हां.. बिल्कुल सही.. ये मंत्र अपने आप में एक प्रचंड उर्जा का महासागर है जो हजारों लाखों सामान्य लोगों के रुकावट भरे, समस्याग्रस्त निराश जीवन को नवचैतन्य का इंद्रधनुष बन रंगीन कर रहा है। अनेकानेक असंभव से कार्य पूर्ण हो रहे है। लाखों-लाख जाप अनेकानेक विधि विधान, अहोरात्र अत्यन्त शारीरिक कष्टों के बाद जहा हमे आजतक मंत्र के फल मिलते थे वही इस महान चमत्कारिक मंत्र का आप चलते-फिरते, कार्य करते हुए भी नाम जाप कर सकते है और आश्चर्यजनक बात यह है कि तब भी सभी भक्तों पर आशिर्वादों की बरसात हो रही है।हम सभी इस के गवाह है। आनेवाले समय में केवल और केवल यही मंत्र तारणहारी मंत्र बन विनाश काल का लाइटहउस बनकर करोडो लोगों की डुबती नैया बचाएगा। करोंडों दुखी निराश जिंदगी में सूर्योदय लाना यही श्री परमहंससों का भक्तों से वादा है!!

Leave a Reply to Mamta Vimal Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *